आखिर क्यों 2.0 में ऐश्वर्या की जगह लिया गया एमी जैक्सन को? निर्देशक एस शंकर ने किया खुलासा

फिल्म रोबोट में विश्व सुंदरी और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन लीड अभिनेत्री थीं जबकि उसकी सीक्वेल 2.0 में एमी जैक्सन लीड अभिनेत्री के रूप में ली गई हैं. शुरू से ही कई लोगों के मन ये यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार ऐश्वर्या इस फिल्म की अगली कड़ी का हिस्सा क्यों नहीं हैं. खैर, अब फिल्म के निर्देशक ने खुद ही इस सवाल का जवाब दिया है.

मुंबई के जुहू में एक मीडिया इंटरेक्शन में फिल्म के निर्देशक एस शंकर और एक्टर अक्षय कुमार मौजूद थे. इस दौरान शंकर से पूछा गया कि फिल्म में ऐश्वर्या को क्यों नहीं रखा गया. जवाब में शंकर ने कहा- 2.0 की कहानी काफी अलग है. साथ ही इसमें किरदार भी पुरानी फिल्म से भिन्न हैं. मगर फिल्म में रोबोट में प्ले किए गए ऐश्वर्या के किरदार को मेंशन किया गया है.

फिल्म काफी बड़े बजट में बन कर तैयार हुई है. इसका बजट 550 करोड़ के करीब बताया जा रहा है. फिल्म काफी समय से चर्चा में है. दर्शकों को पहली बार साउथ सुपर स्टार, रजनीकांत और बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी अक्षय कुमार की जोड़ी साथ में नजर आएगी.

फिल्म को लेकर रजनी काफी उत्साहित हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान रजनी ने विश्वास जताते हुए कहा है- 'फिल्म एक बड़ा हिट साबित होने वाली है.'

यही नहीं 2.0 से दर्शकों को अक्षय का नया अवतार देखने को मिलेगा. फिल्म में अक्षय निगेटिव रोल में नजर आएंगे. फिल्म में एमी जैक्सन लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया है. प्रशंसक फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं.

हाल ही में फिल्म का एक रोमांटिक गाना रिलीज किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये गाना 20 करोड़ की लागत से बना है. ये फिल्म 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.