उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद गायब हुआ अंटार्कटिका जा रहा चिली वायु सेना का मालवाहक विमान

सांकेतिक तस्वीर Reuters

चिली की वायु सेना ने सोमवार को अंटार्कटिका बेस जा रहे अपने एक मालवाहक विमान के लापता होने की सूचना दी, जिसमें 38 लोग सवार था। हरक्यूलिस C130 विमान ने दक्षिणी शहर पुंटा एरेनास से शाम 4:55 बजे (1955 GMT) उड़ान भरी और ऑपरेटरों ने शाम 6:00 बजे के कुछ समय बाद इससे संपर्क टूट जाने की पुष्टि की।

इसमें कहा गया है कि विमान से संपर्क टूटने के बाद सेना ने अलर्ट घोषित कर दिया था और खोज और बचाव दल को सक्रिय कर दिया गया है। वायुसेना ने एक बयान में कहा, "एक सी-130 हरक्यूलिस विमान ने पुंटा एरिनास शहर से शाम चार बजकर 55 मिनट पर 'प्रेसिडेंट एडुआर्डो फ्रेई अंटार्कटिका बेस' के लिये उड़ान भरी थी... इसमें 38 यात्री सफर कर रहे हैं, जिनमें से 17 विमान के चालक दल के सदस्य और 21 यात्री हैं।"

राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा ने ट्विटर पर कहा कि वह वायु सेना मुख्यालय में अपने रक्षा और आंतरिक मंत्रियों के साथ पूरे घटनाक्रम पर नजर रखे हैं।

ये यात्री कौन हैं अभी इनकी जानकारी साझा नहीं की गई है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, ये एयरक्राफ्ट अंटार्कटिका में मौजूद चिली एयरबेस पर लोजिस्टिक सपोर्ट के लिए जा रहा था।