उड़ान में तीन घंटे देरी से नाराज एयर इंडिया के धुत यात्री ने खुद को कलम घोंपकर किया घायल

एयर इंडिया के एक यात्री ने उड़ान में देरी से परेशान होकर खुद को पेन से घायल कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर) क्रिएटिव कॉमन्स
एयर इंडिया के एक यात्री ने उड़ान में देरी से परेशान होकर खुद को पेन से घायल कर दिया. (सांकेतिक तस्वीर) क्रिएटिव कॉमन्स

हवाई अड्डों पर होने वाली देरी परेशानी का सबब होती है लेकिन 37 वर्षीय एक व्यक्ति लंबे इंतज़ार से इतना अधिक आजिज आ गया कि उसने आखिर में खुद को एक पेन से घोंपकर घायल कर लिया.

यह घटना सोमवार (20 मई) को चेन्नई हवाई अड्डे पर तब घटित हुई जब उक्त यात्री एयर इंडिया के विमान के उड़ान भरने की प्रतीक्षा कर रहा था.

उक्त यात्री को प्रातः 2.30 बजे मुंबई के लिये उड़ान भरनी थी लेकिन जब उसकी उड़ान में 2.30 घंटे से भी अधिक की देरी हुई तो उसने भारत की अग्रणी एयरलाइन के कर्मचारियों से इस बाबत पूछताछ की.

पीटीआई की खबर के मुताबिक हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि इसके बाद वह यात्री, जो देखने में अत्याधिक नशे ही हालत में लग रहा था की गर्मागर्म बहस शुरू हो गई. इस व्यक्ति ने अधिकारियों से कहा कि उड़ान में देरी होने के चलते उसकी मुंबई की कनेक्टिंग फ्लाइट छुट सकती है.

इस मौखिक कहासुनी ने तब हिंसक मोड़ ले लिया जब यात्री ने एक पेन (कलम) निकालकर उसे अपने पेट में घोंप लिया. हालांकि इसके फलस्वरूप उसे हल्का रक्तस्त्राव हुआ लेकिन फिर भी उसे ईलाज के लिये हवाईअड्डे में स्थित अस्पताल ले जाया गया.

इसबीच उड़ान उसके बिना ही अपने गंतव्य के लिये चली गई.

ऐसा कोई पहली बार नहीं है कि एयर इंडिया सुर्खियों में आई है. इससे पहले 4 मई को इस एयरलाइन की एयरहोस्टेस ने अपने एक सहकर्मी पायलट पर अहमदाबाद-मुंबई की फ्लाईट के दौरान छेड़खानी करने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी.

इससे पहले अप्रैल के महीने में एयर इंडिया की उड़ान के तीन यात्री तब घायल हो गए थे जब दिल्ली आ रही एक उड़ान में यात्रियों में आपसी लड़ाई हो गई थी. पंजाब के अमृतसर से आ रही इस उड़ान में 240 यात्री सवार थे और इस लड़ाई में विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था.