जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ ने खोजी कुत्ते की मदद से बचाई मलबे में दबे युवक की जान [वीडियो]

जम्मू-कश्मीर में जम्मू-श्रीनगर हाइवे (नैशनल हाइवे 44) के पास भूस्खलन के बाद एक व्यक्ति मलबे में दब गया था। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 72वीं बटैलियन के बॉम्ब डिटेक्शन ऐंड डिस्पोजल (बीडीडी) स्क्वॉड के खोजी कुत्ते अजैक्सी की मदद से इस व्यक्ति को बचाया जा सका। व्यक्ति की पहचान पास के ही लुढ़वाल गांव के प्रदीप कुमार के रूप में हुई है। फिलहाल प्रदीप बोल नहीं पा रहे हैं क्योंकि वह घटना के चलते सदमे में हैं।

बताया गया कि बुधवार सुबह 6:30 बजे सीआरपीएफ का बीडीडी स्क्वॉड गश्त पर था। जम्मू-श्रीनगर हाइवे के माइलस्टोन 147 के पास टीम के साथ चल रहे खोजी कुत्ते अजैक्सी ने भौंककर सिग्नल देना शुरू कर दिया। अजैक्सी का सिग्नल पाकर टीम अलर्ट हो गई और आसपास खोजबीन में लग गई। जल्द ही उन्हें मलबे में दबा हुआ एक व्यक्ति मिला।

जानकारी के मुताबिक, बीती रात हुए भूस्खलन में यह व्यक्ति मलबे में दब गया था। मलबे में दबे व्यक्ति की जान को खतरा देखते हुए इस टीम ने सीआरपीएफ की ई-239 बटैलियन को अलर्ट कर दिया। सूचना मिलते ही कंपनी कमांडर इन्स्पेक्टर एन एन मुरमू सिपाहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सीआरपीएफ की टीम ने तुरंत ही मलबे में दबे व्यक्ति को निकालने का काम शुरू कर दिया।

थोड़ी ही देर में आर्मी की टीम भी मौके पर पहुंच गई और सीआरपीएफ टीम का हाथ बंटाया। जवानों ने बड़ी सावधानी से चारों तरफ खुदाई करके मलबे में दबे व्यक्ति को बाहर निकाल लिया। प्रदीप का इलाज किया जा रहा है। हालांकि, हादसे की वजह से वह सदमे में हैं और अभी कुछ बोल नहीं पा रहे हैं।

साभार : यह लेख मूल रूप से समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा अंग्रेजी में लिखा गया है। यह मूल लेख का हिंदी अनुवाद है।