जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में सेना ने ढेर किये लश्कर के दो आतंकी, ऑपरेशन जारी

मंगलवार सुबह ही जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है. हालांकि, अभी ऑपरेशन रुका नहीं है, सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.

मारे गए आतंकियों के पास से सुरक्षाबलों ने दो एके-47 राइफल समेत कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. मारे गए दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे. लियाकत सोपोर के हरवान का रहने वाला था, जबकि 18 साल का फुरकान हंदवाड़ा का रहने वाला था.

मुठभेड़ के दौरान पूरे इलाके में इंटरनेट की सर्विस पर रोक लगा दी गई है. वहीं ऑपरेशन के आसपास की जगह सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये एनकाउंटर सोमवार को शुरू हुआ था.

इस ऑपरेशन को 30 राष्ट्रीय रायफल, 92 बटालियन सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया. ये ऑपरेशन देर रात करीब 2.30 बजे शुरू हुआ.

अधिकारी ने बताया कि आतंवादियों की वहां मौजूदगी के बारे में गुप्त जानकारी मिलने पर सुरक्षा बलों ने मंगलवार को तड़के इलाके की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी के बाद यह तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में तब्दील हो गया. अधिकारी ने बताया कि अभियान अभी जारी है