दोपहिया वाहन चालकों का सफर होगा आसान, गूगल मैप्स ला रहा है टू-व्हीलर मोड

गूगल मैप्स भारतीय यूजर्स के अनुभव और बेहतर करने के लिए जल्द ही एक नया फीचर टू-व्हीलर मोड पेश करेगा. इस फीचर के तहत दोपहिया वाहन चलाने वालों को शार्टकट रास्ता बताया जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि ये रास्ते गाड़ी या बस के लिए नहीं होंगे. साथ ही यह यूजर्स को कस्टमाइज ट्रैफिक और अराइवल टाइम भी बताएगा.

गूगल मैप्स फॉर इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर अनल घोष ने कहा, "भारत में गूगल मैप्स को इस्तेमाल करते समय कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, जिन्हें कम करने के लिए हम नया फीचर ला रहे हैं. गूगल मैप्स को सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह तक जाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता."

साथ ही यह भी बताया कि गूगल मैप्स केंद्रीय आवास और शहरी मंत्रालय के साथ काम कर रहा है. इसके तहत मैप्स पर अलग-अलग शहरों के सुलभ शौचालयों की जानकारी भी दी जाती है. इसके अलावा मैप्स में रियल टाइम बस का भी फीचर दिया गया है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल सूरत और कोलकाता में लागू किया गया है.