#मीटू प्रभाव; कमाल आर खान उर्फ़ केआरके ने पत्नी की बात मानते हुए सभी महिला कर्मचारियों की करी छुट्टी

ट्विटर के जरिये अपनी अलग पहचान बनाने वाले जाने-माने फिल्म क्रिटिक और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके #MeToo मूवमेंट की लहर के बीच एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. कमाल ने अपने मुंबई और दुबई के ऑफिस से सभी महिला कर्मचारियों को निकाल दिया है. ट्वीट करके केआरके ने बताया कि उनकी पत्नी ने ऐसा करने को कहा था.

केआरके ने ट्विटर पर लिखा, 'हां, यह सौ फीसदी सही है कि मैं बीवी का गुलाम हूं. इसलिए मैंने उसका आदेश माना और अब मेरे इंडिया और दुबई के ऑफिस में कोई महिला कर्मचारी नहीं है. अब न किसी लड़की से बातचीत और न ही पार्टी. धन्यवाद.'

बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब केआरके अपने किसी ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आए हों. वह अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स के कारण सुर्खियों में रहते हैं और वह खुद को बॉलीवुड फिल्मों का आलोचक कहते हैं. यहां तक कि उन्होंने सबको पसंद आने वाली फिल्म 'बाहुबली' की भी आलोचना की थी. इसके अलावा उन्होंने कुछ वक्त पहले रिलीज हुई श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'पॉस्टर ब्वॉय्ज' और वरुण धवन की 'जुड़वा 2' पर भी तंज कसा था.

पिछले साल कमाल राशिद खान ने 'सीक्रेट सुपरस्टार' फिल्म के क्लाइमैक्स का खुलासा कर दिया था. इसके बाद ट्विटर अकाउंट को बंद कर दिया गया था. केआरके ने ट्विटर अकाउंट दोबारा रिस्टोर नहीं करने पर सुसाइड करने की धमकी दी थी.

कमाल खान ने बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने 'देशद्रोही' और 'एक विलेन फिल्म' में रोल भी किया था. इसके अलावा वह भोजपुरी फिल्म 'मुन्ना पांडेय बेरोजगार' को प्रोड्यूस भी कर चुके हैं. केआरके को टीवी के विवादित शो 'बिग बॉस 3' में भी देखा जा चुका है.

बता दें की तनुश्री दत्ता के आरोपों के बाद #MeToo मूवमेंट की भारत में लहर सी दौड़ गई है. अब महिलाएं अपने साथ हुए उत्पीड़न का दर्द बयान कर रही हैं. इसी चलते डायरेक्टर विकास बहल, शरत कपूर, एक्टर अलोक नाथ, सिंगर कैलाश खेर, जर्नलिस्ट विनोद दुआ, पेंटर जतिन दास, राइटर चेतन भगत समेत कई दिग्गज वालों के घेरे में आ चुके हैं. वहीं, इन्हीं आरोपों के कारण देश के विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर को इस्तीफा तक देना पड़ा.