यूपी में लोकसभा चुनाव के छठे चरण में अखिलेश, मेनका और रीता बहुगुणा जोशी के राजनीतिक भाग्य का होगा फैसला

लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों के लिए 12 मई को मतदान होगा। इस चरण में समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी जैसे दिग्गजों के राजनीतिक भाग्य का फैसला होगा। इस चरण के लिए चुनाव प्रचार शुक्रवार शाम पांच बजे समाप्त हो गया।

छठे चरण में जिन सीटों के लिए मतदान होना है, उनमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही शामिल हैं। इनमें से आजमगढ़, सुलतानपुर, फूलपुर और प्रयागराज पर देश की नजरें हैं।

एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव इस बार आजमगढ़ से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट से उनके पिता और एसपी संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव ने 2014 के चुनाव में मोदी लहर के बावजूद जीत दर्ज की थी। इस बार एसपी को बीएसपी का भी साथ है, जिसके कारण एसपी की जीत का अंतर बढ़ सकता है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अखिलेश के मुकाबले के लिए भोजपुरी फिल्‍मों के अभिनेता दिनेश लाल निरहुआ को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने यहां से अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है। सुलतानपुर से इस बार केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी चुनाव मैदान में है। पिछली बार इस सीट से मेनका के पुत्र वरुण गांधी ने जीत दर्ज की थी। मां-बेटे ने इस बार सीटों की अदला-बदली कर ली है। मेनका के खिलाफ गठबंधन की ओर से चंद्रभान सिंह यादव मैदान में हैं तो कांग्रेस ने संजय सिंह को यहां से चुनाव लड़वाकर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है।

इलाहाबाद लोकसभा सीट से सांसद श्यामाचरण गुप्ता के एसपी में चले जाने से बीजेपी ने यहां से योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को उम्मीदवार बनाया है। अभी हाल में हुए कुंभ का श्रेय लेने के लिए बीजेपी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है। जबकि एसपी ने पिछड़ा कार्ड खेलते हुए राजेंद्र पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है। कभी बीजेपी से चुनाव लड़ चुके योगेश कांग्रेस के टिकट पर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के प्रयास में हैं।

फूलपुर सीट पर भी सभी की निगाहें हैं। 2014 के चुनाव में मोदी लहर में यहां से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जीत दर्ज की थी। इस सीट पर बीजेपी की यह पहली जीत थी। लेकिन उपचुनाव में गठबंधन ने बीजेपी से यह सीट छीन ली थी। इस पर बीजेपी ने केशरी देवी पटेल को चुनाव मैदान में उतारा है, तो गठबंधन के उम्मीदवार पंधारी यादव हैं। कांग्रेस ने दिवंगत सोनेलाल पटेल के दामाद पंकज निरंजन को टिकट देकर लड़ाई को दिलचस्प बना दिया है।

छठे चरण का मतदान 12 मई को सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। कुल 2. 53 करोड़ मतदाता 177 प्रत्याशियों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। इस चरण में होने वाले मतदान के लिए कुल 16998 मतदान केंद्र और 29076 मतदान बूथ बनाए गए हैं।