श्रीनगर, अवंतीपोरा एयरबेस पर आतंकी हमले की खुफिया सूचना के बाद हाई अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

सांकेतिक तस्वीर AFP

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपोरा में आतंकी हमले को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, श्रीनगर और अवंतीपोरा एयरबेस को आतंकी निशाना बनाए जाने की सूचना इंटेलिजेंस एजेंसियों को मिली है।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। खुफिया सूत्रों ने श्रीनगर और अवंतिपुरा एयरबेस पर आतंकी हमले की आशंका जताई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सरकारी सूत्रों के मुताबिक इस बात की खुफिया खबर मिली है कि आतंकवादी श्रीनगर और अवंतिपुरा के एयरबेस पर हमले की योजना बना रहे हैं। सूचना के कारण सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

लोकसभा चुनावों को देखते हुए देश भर में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। शोपियां में कल हुए आतंकी हमले के बाद इंटेलिजेंस एजेंसिया पूरी तरह से अलर्ट पर हैं। सूत्रों के अनुसार एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इससे पहले इसी सप्ताह सुंजुवान सैन्य शिविर के बाहर भी एक संदिग्ध को पकड़ा गया था।

बता दें कि शोपियां जिले में गुरुवार को भी एक आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गए। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायल जवान रोहित कुमार यादव की अस्पताल में मौत हो गई। शोपियां के हंदेव इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों से लोहा लेते वक्त यादव बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।

प्रवक्ता ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान यावर अहमद डार,शकील अहमद डार और इश्तियाक भट्ट के तौर पर की गई है। ये तीनों आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े थे।